Betul News Today – नगरीय क्षेत्र में बेलगाम यातायात व्यवस्था

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today / चिचोली :- नगर परिषद की लापरवाही के चलते साप्ताहिक बाजार में आमजनो के लिए परेशानी बनी है नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी वर्षों बाद भी साप्ताहिक बाजार को व्यस्थित नहीं कर सके हैं। बस स्टैंड के सामने साप्ताहिक बाजार मे फुटकर दुकान लगाने से बस चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बस स्टैंड के आसपास जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है इसके अलावा वर्तमान में मलाजपुर में गुरु साहब बाबा मेला लगने के कारण श्रद्धालुओं की वाहनो का आने जाने का सिलसिला जारी है साप्ताहिक बाजार के दिन कई गाड़ियां बाजार जाम में फंसी रही ।

सोनी मोहल्ला और सड़क मोहल्ला से लेकर दुर्गादास चौक तक यह समस्या और भी अधिक है l साप्ताहिक बाजार मंगलवार के दिन मलाजपुर की ओर चुड़िया की ओर से आने वाले गन्ने की ट्रालियों पर रोक होने के बाद भी बाजार के दिन बीच बाजार से गुजरते हैं साप्ताहिक बाजार के दिन बार बार जाम लग रहा है लेकिन इसको लेकर पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद के अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l

Read Also : भोपाल की टीम ने Betul में मॉक ड्रिल का आयोजन किया

नगर के जागरूक लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों को फोन पर सूचना भी दी गई लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया
साप्ताहिक बाजार के लिए कुछ दुकानदारों ने तो दोनों सड़कों के बीच में अपनी दुकान और ढेले लगा लिए लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था । नगर परिषद के अधिकारी एवं पुलिस विभाग के पास नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को सुधार के लिए कोई प्लान नहीं है ।

Leave a Comment