Betul News Today: स्टेशन के पास खुली नाली, हादसे का डर बैतूल गंज रेलवे स्टेशन के पास यह नाली पूर्णता खुली है। जब बारिश का पानी इस नाली में भर जाता है तो रोड एवं नाली में कोई अंतर नहीं दिखता। इसके कारण नाली में कई लोग गिरकर चोटिल भी हुए हैं। इस नाली को उचित तरीके से बनाकर इस पर जाली अथवा अन्य व्यवस्था बनाई जानी चाहिए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके
Betul News Today: रेलवे स्टेशन के पास खुली नाली से हो सकती हैं दुर्घटना
Published on:
