BETUL NEWS TODAY :- बैतूल के सापना डैम में एक 52 वर्षीय मजदूर का शव मिला। मृतक की पहचान साई खण्डारा निवासी रेवाजी पिता गोरेलाल सलामे के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वह दो दिन पहले घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।
गुरुवार शाम लगभग 5-6 बजे के बीच डैम में शव दिखाई देने पर परिजनों ने बैतूल बाजार पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Read Also – जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में 226 विद्यार्थी हुए शामिल 15 रहे अनुपस्थित
दो दिनों से लापता था
परिजनों ने बताया कि रेवाजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। परिजन पिछले दो दिनों से उसकी तलाश में जुटे हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।