BETUL NEWS TODAY: पोषण पखवाड़ा का आंगनबाड़ी केंद्रों में हुआ शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY/मुलताई (सलमान शाह) :- महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी के मार्गदर्शन में परियोजना मुलताई के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस बार सातवां पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक मनाया जा रहा है । मंगलवार मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गढ़ेकर, सभापति शिल्पा शर्मा ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती नानी बाई पिरथी लाल डहारे ,महिला बाल विकास समिति सभापति सभापति शर्मिला सुनील पंडाग्रे, ग्राम सरपंच सोमती ऊबनारे की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समुदाय स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को दूर करने पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जीवन चक्र के प्रथम 1000 दिवस पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र भगत सिंह वार्ड चांदोरा खुर्द में किया गया ।

श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

चार वर्षों से कन्या शाला में अधूरा पड़ा निर्माण, जनप्रतिनिधियों ने जताया रोष

कार्यक्रम के अंतर्गत रैली निकाली गई शपथ ग्रहण गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी कांता गुजरे पर्यवेक्षक सरोज जगदेव, रिंकू यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा तिवारी फूलवंती पाटेकर, मीना उबनारे, सहायिका सुमित्रा राजोरकर , ललिता बुवाड़े धोंडी बुवाड़े उपस्थित थी।

Leave a Comment