Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में विगत चार वर्ष पूर्व कमरों का निर्माण प्रारंभ हुआ था लेकिन चार वर्ष बाद भी निर्माण अधूरा होने से शाला परिसर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार तथा नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने रोष जताते हुए तत्काल संबन्धित विभाग को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। एक आयोजन में शाला पहुंचे राजा पंवार ने बताया कि विगत चार वर्षों से स्कूल में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जिससे छात्राओं को परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि शाला में छात्राओं को कमरों की कमी के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं चार वर्षों से निर्माण कक्ष अधूरे पड़े हुए हैं उन्होने बताया कि पूर्व में भी ठेकेदार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी होने से उच्चाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के उपरांत कार्य स्तरीय करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि विभाग की लापरवाही एवं ठेकेदार की मनमानी के कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चार वर्षों से कन्या शाला में अधूरा पड़ा निर्माण, जनप्रतिनिधियों ने जताया रोष
Published on:
