Betul News Today – खेत तालाब निर्माण मे मजदूरों की जगह जैसीबी का उपयोग SDM JAP CO को की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today / आमला :- ब्लाक की ग्राम पंचायत नांदपुर मे मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत खेत तालाब का मजदूरों की जगह जैसीबी मशीन से तालाब बना दिया गया और मजदूरों के नाम के फर्जी मस्ट्रोल भरकर राशि आहरण कर ली गई इस मामले मे ग्राम पंचायत के एक नागरिक संजय कामडे द्वारा जप सीओ और एस डी एम राजस्व को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की गई है शिकायत मे बताया गया है की ग्राम नांदपुर, तह. आमला, जिला बैतूल (म.प्र.) में उपसरपंच चंद्रकिशोर पुंडे की दबंगई एवं सचिव गुलाबराव पंडागरे सहसचिव की मिलीभगत से खेत तालाब योजना के तहत स्वयं के रिश्तेदार पुरणलाल पिता गोलू पुण्डे के खेत में तालाब खुदवाया गया। जो कि मनरेगा के तहत निर्माण कार्य किया जाना था। परन्तु उसे जे.सी.बी. मशीन द्वारा रातो-रात खुदवाकर तथा झूठा मस्टरोल बनाकर जिसका मस्टरोल क्रमांक 2858, 2857, 2856, 2409, 2408, 2407, 1958, 1957, 1956, 1516, 1515, 1086, 1085 के तहत शासन को गुमराह कर राशी 1,16,042 रूपये निकाल ली गई। सरपंच द्वारा पूछने पर सरपंच द्वारा कहा जाता है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। और न ही मेरी देखरेख में यह कार्य किया गया है। मुझ पर दबाव बनाकर यह कार्य किया गया है। इस संबंध में जनपद सी.ई.ओ. को भी शिकायत की गई परन्तु उनके द्वारा भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इसलिए उक्त खेत तालाब निर्माण योजना के तहत तालाब निर्माण की जाँच कर उपसरपंच, सचिव एवं सहसचिव के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करें।

पंचायत कार्यो मे हो रही धांधलीBetul News Today

यह कोई पहला मामला नही है जिसमे अनियमित्ता सामने आई हो पंचायत के पूर्व उप सरपंच सुभाष पुंडे द्वारा भी लाखो की लागत की सुदूर सड़को के कार्य पिछ्ले 3 वर्षो मे भी पूरे नही किये गये है जिसमे रपटा कार्य मे भारी पैमाने पर धांधली की गई वही सुदूर सड़को की थीकनेस स्टिमेट अनुरूप नही है और कार्य भी अभी तक लंबित है जबकि लाखो की राशि के बिल आहरण किये जा चूके है।

यह भी पढ़िए : BETUL NEWS – स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रयोगशाला उपकरणों से रूबरू हुए विद्यार्थी

उपसरपंच पर खनीज विभाग ने बनाया अवैध भंडारण का प्रकरणBetul News Today

वही बीते 15 दिवस पूर्व नांदपुर ग्राम पंचायत के वर्तमान उपसरपंच चंद्रकिशोर पुंडे पर ग्राम की नदी से रेत बजरी का उतखनन किये जाने पर 20 घणमीटर का लगभग 1 लाख जुर्माने का प्रकरण खनीज विभाग और राजस्व विभाग द्वारा बनाया गया था जबकि अवैध उतखनन मे पूर्व उपसरपंच सुभाष पुंडे के ट्रेक्टर ट्राली लोडर लगे हुए थे वही जिस अवैध भंडारण पर प्रकरण बनाया गया वह रेत बजरी सुभाष पुंडे पूर्व उपसरपंच द्वारा नांदपुर अंधारिया मुर्मीकरण मार्ग पर डाल दी गई जबकि अभी तक जुर्माना राशि खनीज विभाग को जमा नही करवाई गई है और जिस अवैध भंडारण पर प्रकरण बनाया गया वह भंडारण ग्राम के कोटवार के सुपुर्द किया गया था ।

Leave a Comment