Betul Samachar : 34 यूनिट हुआ रक्तदान विधायक ने की सराहना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर के द्वारा 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं मैराथन दौड़ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया,कार्यक्रम में भैंसदेही विधानसभा के परम सम्माननीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान एवं साथ में श्री मति सपना महेंद्र सिंह चौहान उपस्थित हुई कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l तत्पश्चात अतिथि स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क विद्यार्थीयो को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मान किया गया l नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के सदस्य एवं परामर्शदाता लवकेश मोरसे के द्वारा संपूर्ण जन अभियान परिषद की रूपरेखा अतिथियों के समक्ष रखी गई l जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद संपूर्ण विकासखंड में स्वेक्षिकता से सामूहिकता और स्वावलंबन समाज के निर्माण में कार्य कर रहा है l

वहीं शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचने में शासन प्रशासन की मदद करता है l भीमपुर विकासखंड में बैचलर ऑफ सोशल वर्क मास्टर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने इस कोर्स को किया है या फिर वह जन अभियान परिषद जुड़े हैं वह कहीं ना कहीं आज जनप्रतिनिधि बने हैं ऐसे में भीमपुर में 7 सरपंच एवं 5 जनपद सदस्य बने हैं l विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहां की मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जो कहीं ना कहीं हर वह कार्य ग्रामीण क्षेत्र पर कर रहा है जो हमारे शासन प्रशासन के लोग नहीं कर पाते हैं l चाहे वह पर्यावरण को लेकर हो जल संरक्षण को लेकर स्वास्थ्य , कुपोषण और शिक्षा को लेकर इन सभी पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते आया है l

Read Also – Betul Breaking News : झूले से गिरा 3 महीने का मासूम, 12 घंटे इलाज के बाद हुई मौत

हमारे जिले के लिए बड़ा सौभाग्य है कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हमारे जिले के हैं और ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं जो जल शक्ति मंत्रालय से सम्मानित हुए हैं l हम सबको परम सम्माननीय मोहन नागर जी से सीखना चाहिए आज युवा दिवस के अवसर पर मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं की आप लोगों ने इतना अच्छा कार्यक्रम कियाहै मैराथन दौड़ कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने भाग लिया था l उनमें महिला वर्ग मे प्रथम स्थान पूर्णा मोरसे द्वितीय नीतू यादव एवं तृतीय सविता रही वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम अभिषेक द्वितीय अश्मित एवं तृतीय स्थान पर उमेश रहे संपूर्ण कार्यक्रम में विशेष सहयोग मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुरदा से लवकेश मोरसे कुंड बाकजन से जंगल सिंह परते, घोघरा से रामकिशोर धुर्वे एवं अंश सेवा समिति से सावी मालवी, परामर्शदाता कमलेश लोखंडे, देवेंद्र धोते, प्रमोद जागरे, पूजा मोरले का रहा वही शासकीय महाविद्यालय भीमपुर का समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा l विधायक महेंद्र सिंह चौहान के साथ में मंडल अध्यक्ष अनिल उईके पूर्व जनपद अध्यक्ष सुनील भलावी युवा मोर्चा प्रदेश का कार्यसमिति सदस्य सुनील अड़लक जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा बीएमओ दीपक निगवाल आजाद कश्यप नवीन गौतम प्रतीक चौहान, ऋत्विक चौहान देवीराम यादव संदीप यादव आयुष धुर्वे मानसिंह नारे संपूर्ण कार्यक्रम में संचालन लवकेश मोरसे के द्वारा एवं आभार व्यक्त शंकरलाल चौहान ने किया l

Leave a Comment