Betul Samachar :- शाहपुर आज नागपुर जाते समय अपने अल्प प्रवास पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दिनेश कुमार अंगारिया एवं दुष्यंत शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष शासकीय ठेकेदार महासंघ अपने अल्प प्रवास पर शाहपुर पहुंचे जहां अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भीष्म भोपते के निवास स्थान पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की एवं श्रीमती भूमिका भीष्म भोपते को राज्यपाल द्वारा अटल कास्य पदक से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं युवा साथियों से भेंट की इस मौके पर युवा नेता मयंक सराठे एवं टिंकल गुप्ता शिवम कहार सनी नागले एवं अन्य मित्र मंडल उपस्थित थी इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीष्म भोपते ने अतिथियों का तिलक लगाकर एवं शाल श्रीफल एवं राष्ट्रीय पक्षी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
Read Also – Betul Local News : युवा दिवस पर जन अभियान परिषद ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम