Betul Samachar : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अंबा मंदिर में दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आठनेर – मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आठनेर नगर में निर्माणाधित नगर सेठानी माता मंदिर बाजार चौक में आज आठनेर नगर के उन्नत कृषक वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती इमला बाई मेघराज जी लहर पूरे की ओर से अंबा मंदिर में मंदिर निर्माण हेतु राशि दान दी गई l

वहीं नगर के प्रशांत गुर्जर द्वारा रेवड़ी का प्रसाद वितरण किया गया एवं यह प्रसादी वे प्रतिवर्ष वितरित करते हैं और उन्होंने बताया आज सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी को यह तिल्ली गुड़ से निर्मित रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया l

Read Also : मंत्रोच्चार के साथपंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

इस अवसर पर आठनेर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश पटेल अरुण सोनी साहू समाज के अध्यक्ष बंसीलाल लहरपुरे दीपक टेलर शिक्षक सतीश राठौर सहित बड़ी संख्या में अंबा मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने दानदाता का आभार व्यक्त किया है l

Leave a Comment