Betul Samachar / आमला :- केन्द्र शासित रेलवे विभाग आमला की खस्ताहाल सडक़ से रेलवे कर्मचारी और आमजनता परेशान है। सडकों पर जगह-जगह गड्ढे हो गये है। इन गड्डों को अब तक नहीं भरा गया है। अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा की बारिश के कारण इन गड्डों में पानी भर जाता है, जिससे गड्डों का अनुमान नहीं लग पाता और वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। बोडखी से हवाई पट्टी तक केंद्रीय निधि के अंतर्गत सड़क का निर्माण कराया गया था सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसमे बारिश का पानी भर जाता है तो गड्डो का अंदाजा नहीं लगता है इसके कारण हादसा हो रहा है।
वही दूसरी ओर रेलवे की सडक और सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यलय के सामने है। यहां सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जगह-जगह से डामर उखड़ चुका है। सडक की बदहाल स्थिति से रेलवे का प्रशासनिक अमला पूरी तरह से वाकिफ हैं लेकिन सड़कों का सुधार नहीं हो सका है। यहीं वजह है कि इस सडक पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। अन्य विकल्प नहीं होने से लोग इसी खस्ताहाल सडक पर चलने को विवश हैं। वाहन चालकों का गड्डों के कारण वाहन मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़िए : Betul News Today – सिविल अस्पताल मे सुविधा नहीं मिलने से सौपा ज्ञापन…
लोगों का कहना है कि सडक की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। परिणाम स्वरूप रेलवे कर्मचारियों और आमजनता को जर्जर और क्षतिग्रस्त सडकों पर आवागमन करना पड़ रहा है।
बारिश, ऊपर से जगह- जगह गड्डे, चलना मुश्किल
रेलवे की सडक़ पर कर्मचारियों के अलावा आमजनों का भी आना जाना रहता है। दिन में तो कर्मचारी जैसे-तैसे सडक़ के गड्डों से बच भी जाते है किन्तु रात्रि में गड्ढे नजर नहीं आने से कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थानों पर बड़े-बड़े और गहरे गड्ढे हो गये है या गिट्टी निकल आई है। जिस पर वाहन चलाते समय चालक जरा भी लापरवाही की तो वह दुर्घटना का शिकार बन रहा है। स्थानीय लोगों ने खस्ताहाल सडक़ की मरम्मत या नई सड़क बनाने की मांग रेलवे अधिकारियों से की है।