Betul Samachar: खाद्य तेल संचालक री-पैकिंग का लायसेंस लेकर नियमों को ताक पर रखकर घरो से ही कारखाने चला रहे है। जिससे तेल की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे है। इस संबंध में जिला कलेक्टर को एक आवेदन देकर इसकी जांच कराये जाने की मांग की है। आवेदन में बताया कि भैंसदेही शहर में कुछ किराना व्यवसायियों द्वारा खुल खाद्य तेल को री-पैंकिंग कर स्वयं का ब्रान्ड दिखाकर तेल विक्रय बडी मात्रा में किया जा रहा है। जिसकी पूर्व में भी कई बार जॉच खाद्य विभाग अधिकारी मीणा कुमरे द्वारा की गई और सेम्पल लिये गये, परन्तु आज तक इस जानकारी को सार्वजनिक नही किया गया कि भैंसदेही में बिकने वाला री-पैंकिंग कितना शुद्ध और खाने योग्य है या नही?
यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: राजस्व महाअभियान मे राजस्व प्रकरणों का जल्द हो रहा निराकरण
शिकायकर्ता रामा पानकर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जिला स्तरीय जाँच करवाने, री-पैकिंग का कार्य शहर के बाहर किये जाने, जिससे की भविष्य में कोई अनहोनी न हो सके और खाद्य तेल को री-पैकिंग करने को कारखानो में सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई फायर सेप्टी की व्यवस्था है या नही है? इसकी जांच कराने की मांग की।