Betul Samachar – शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित, कार्यकर्ता हुए सम्मानित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही भाजपा मंडल भैंसदेही के शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व नागरिक बैक अध्यक्ष अतीत पंवार, नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पार्षद ब्रम्हदेव कुबड़े, अधिवक्ता संजय तिवारी, डॉ. मुख्तल मिसर उपस्थित रहे। यह बैठक नगर के शक्ति केन्द्र बूथ 222, 23, 24, 25 के बूथ अध्यक्ष महामंत्री पन्ना प्रभारी, पोलिंग एजेंट को लेकर रखी गई थी। इन बूथों पर लोकसभा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत से भाजपा को लीड मिली। जिन्होंने अच्छी लीड ली है उन्हें सम्मानित किया गया है। जिसमे प्रमोद निनावे, धन्नू जैन, कैलाश राठौर, आशीष मालवीय, नंदन ढोलेकर को नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार ने सम्मानित किया। बैठक में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Betul News – कलेक्टर से आदेश की अहवेलना नपा के उपयंत्री बैतुल से करते है अपडाउन

Leave a Comment