विद्यार्थियों सीखेंगे ईको फ्रेंडली चीज़ें बनाना
College News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सतत जीवन शैली पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में इको फ्रेंडली सामग्री को उपयोग करने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रीति बाला ठाकुर उपस्थित होकर विद्यार्थियों को इको फ्रेंडली चीजे बनाना सिखा रही है ।
Read Also – BETUL NEWS : शाहपुर में मकर संक्रांति पर प्रशासन सख्त, चाइनीज मांझे की बिक्री पर कार्रवाई –
उन्होंने कार्यशाला के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों को कागज से बैग बनाना सिखाया। उन्होंने कहा कि कागज के बैग का इस्तेमाल करने से प्लास्टिक का उपयोग कम किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को पर्यावरण विभाग, मध्य प्रदेश शासन ,भोपाल एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी संगीता बामने, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता उत्पन्न करना एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है। कार्यशाला के आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार की ईको फ्रेंडली चीज़ें बनाने का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाएगा।