Flipkart Big Billion Days : सेल में सबसे सस्ता हुआ यह Motorola फोन ,कीमत देख झट से करोंगे आर्डर

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

 Flipkart Big Billion Days : सेल में सबसे सस्ता हुआ यह Motorola फोन ,कीमत देख झट से करोंगे आर्डर,फ्लिपकार्ट ने Big Billion Days 2024 सेल डेट पहले ही अनाउंस कर दी है। जो ग्राहक नए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उन्हें Big Billion Days सेल के दौरान कुछ बड़े डिस्काउंट मिलेंगे। लेटेस्ट अपडेट में, Flipkart ने Motorola डिवाइस पर Big Billion Day ऑफर्स की घोषणा की है और आपको Motorola फोन पर कुछ बेहतरीन डील्स दी गई हैं।

फ्लिपकार्ट Big Billion Days 2024 सेल आम लोगों के लिए 27 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Flipkart Plus और प्रीमियम अकाउंट होल्डर्स 26 सितंबर से डील्स का लाभ उठा सकेंगे। वहीं, ई-कॉमर्स दिग्गज ने Motorola फोन पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है। चलिए इसके बारे में जानें…

Flipkart Big Billion Days 2024 Offers: Best Motorola Deals

Moto G45: नया मोटो जी45 जो अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, इसकी कीमत सभी ऑफर सहित 9,999 रुपये होगी। ग्राहक 2,000 रुपये EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Flipkart Big Billion Days : सेल में सबसे सस्ता हुआ यह Motorola फोन ,कीमत देख झट से करोंगे आर्डर

Motorola g45 5G (Brilliant Green, 128 GB)

Moto Edge 50: आमतौर पर 27,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये होगी। यह IP68 सर्टिफिकेशन के साथ MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड डिजाइन के साथ आता है।

MOTOROLA Edge 50 (Jungle Green, 256 GB)

Moto Edge 50 Ultra: फ्लैगशिप एज 50 अल्ट्रा पर 5,000 रुपये की भारी छूट मिलेगी और यह 49,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें स्मार्ट कनेक्ट और मैजिक कैनवस के साथ नए AI फीचर शामिल हैं।

Motorola Edge 50 Ultra 5G (Nordic Wood, 512 GB)

Moto G04s: एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत लगभग 9,999 रुपये है, सभी ऑफर मिलाकर आप इसे 6,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसमें 6.6 इंच के LCD पैनल के साथ 50MP कैमरा है।

KTM को नाच नचाने आ गयी लाजवाब फीचर्स वाली  Bajaj Pulsar NS400  बाइक,देखो न देखो लुक तो देखो

Motorola g04s (Satin Blue, 64 GB)

Moto G85: हाल ही में लॉन्च हुआ मोटो G85 एक 6,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा है। सेल में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये होगी।

Moto G85

इन स्मार्टफोन्स पर भी बंपर छूट!

फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर, ई-कॉमर्स दिग्गज ने कुछ स्मार्टफोन की ऑन-सेल कीमतों का भी खुलासा किया है, जो छूट पर उपलब्ध होंगे। उदाहरण के लिए, 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला Google Pixel 8, जो आमतौर पर 75,999 रुपये में उपलब्ध होता है, सेल के दौरान 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा।

इसी तरह, 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S23, जो आमतौर पर प्लेटफॉर्म पर 89,999 रुपये में उपलब्ध होता है, वो भी 40,000 रुपये से कम में मिलेगा। हालांकि, दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन के लास्ट प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment