SDM से अच्छे रिश्ते बताकर दो लाख की ठगी, पीड़ित ने SP से की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- शाहपुर SDM से अच्छे रिश्ते बताकर एक राजस्व मामले पक्ष में ऑर्डर करवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत SP से की है। आवेदक निप्पद, ग्राम चोपना 2 नंबर के निवासी हैं। निप्पद ने बताया कि उनके जमीन संबंधित केस शाहपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास लंबित था।

अनावेदक गण शुभंकर , सूरज और एक महिला ने उनसे कहा कि उनके SDM साहब से अच्छे संबंध हैं और वे उनके केस को पक्ष में करवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दो लाख रुपए की मांग की। निप्पद ने बताया कि उन्होंने पहले 70 हजार रुपए 7 जनवरी 2023 को शुभांकर को दिए।

यह भी पढ़िए : Career Counselling की निकली भर्ती, 5 जुलाई को अंतिम तारीख, जाने पूरी जानकारी

इसके बाद 20 हजार रुपए नगद 9 जनवरी 2023 को महिला को दिए। 24 जनवरी 2023 को उन्होंने 1 लाख रुपये नगद शुभंकर और सूरज के सामने दिए। अनावेदकगणों ने आश्वासन दिया कि उनका काम आठ दिन में हो जाएगा। दो महीने बीत जाने के बाद भी जब कोई काम नहीं हुआ। तब निप्पद को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने जब अपना पैसा वापस मांगा। अनावेदकगणों ने समय मांगा और आश्वासन दिया कि जल्द ही पैसे लौटा देंगे।

आरोपी झूठे केस में फंसाने की दे रहे धमकी (Betul Crime News)

19 अप्रैल 2024 को जब निप्पद ने दोबारा पैसे मांगे, तो अनावेदकगणों ने उन्हें धमकियां दीं। उन्होंने कहा कि अगर बार-बार पैसे मांगे, तो झूठे केस में फंसा देंगे। चोपना थाने में उनकी पहचान है और वे एसपी से सीधे बात कर सकते हैं। निप्पद ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि तीनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उनके लिए यह राशि बहुत बड़ी है और इस ठगी से उसे बेहद नुकसान हुआ है।।

Leave a Comment