Jugaad Video: किसान भाई का डब्बा जुगाड़ देख खुली की खुली रह जाएगी आपकी ऑंखें 🤩, देखें खाद डालने का फर्स्ट क्लास जुगाड़

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

खेती करना वाकई बहुत मेहनत का काम है. इसमें काफी समय और श्रम लगता है. आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा ही एक जुगाड़, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां दोस्तों, वीडियो में किसान भाई ने खेत में खाद डालने का बहुत ही शानदार जुगाड़ बताया है, जिसे देखकर आपकी आंखें चौं चौधी हो जायेंगी.

चाहे गेहूं की फसल हो, मक्का हो या अंगूर की खेती, ये जुगाड़ मिनटों में खेत में खाद डालने में आपकी मदद करेगा. डिब्बे के इस जुगाड़ से आप आसानी से हर फसल को खाद दे सकेंगे.

जुगाड़ देखिए कमाल का

दोस्तों, वायरल हो रहे इस जुगाड़ में, व्यक्ति ने बताया है कि उसने एक पाइप लिया है और उस पर कोल्ड ड्रिंक की बॉटल की कोन (Coke) लगाई है और साथ ही उसमें एक छोटा वाल्व भी लगाया है. इसके साथ ही उसने उस पर एक प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक की बॉटल भी लगाई है जिसमें आप जितना चाहे उतना खाद डाल सकते हैं. फिर वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि किस तरह से व्यक्ति ने वाल्व को बंद किया और फिर वहां एक व्यक्ति खाद को उस डिब्बे में डालते हुए दिखाई दे रहा है.

इस डिब्बे में आप आसानी से 4 से 5 किलो खाद डाल सकते हैं और इस खाद को अपने खेतों में स्प्रे कर सकते हैं. वीडियो के अंत में किसान भाई ने इस खाद को स्प्रे करने का तरीका भी बताया है. अन्य किसान भाई भी इस जुगाड़ से काफी प्रभावित हैं.

Read Also: Realme का ये शानदार स्मार्टफोन मात्र 7,999 रूपये में मिल रहा है, खरीदने वालों ने मचा दी लूट मिलेंगे ये फीचर्स

जुगाड़ देखकर लोग हुए

इस जुगाड़ को कई सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया गया है, जिसके बाद ये जुगाड़ कई किसान भाइयों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है. इसके साथ ही लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और जानकारों के साथ भी शेयर कर रहे हैं और व्यक्ति के इतने शानदार जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं. वह शख्स जिसका जुगाड़ अब सोशल मीडिया पर हर जगह फेमस हो रहा है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment