खेती करना वाकई बहुत मेहनत का काम है. इसमें काफी समय और श्रम लगता है. आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा ही एक जुगाड़, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां दोस्तों, वीडियो में किसान भाई ने खेत में खाद डालने का बहुत ही शानदार जुगाड़ बताया है, जिसे देखकर आपकी आंखें चौं चौधी हो जायेंगी.
चाहे गेहूं की फसल हो, मक्का हो या अंगूर की खेती, ये जुगाड़ मिनटों में खेत में खाद डालने में आपकी मदद करेगा. डिब्बे के इस जुगाड़ से आप आसानी से हर फसल को खाद दे सकेंगे.
जुगाड़ देखिए कमाल का
दोस्तों, वायरल हो रहे इस जुगाड़ में, व्यक्ति ने बताया है कि उसने एक पाइप लिया है और उस पर कोल्ड ड्रिंक की बॉटल की कोन (Coke) लगाई है और साथ ही उसमें एक छोटा वाल्व भी लगाया है. इसके साथ ही उसने उस पर एक प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक की बॉटल भी लगाई है जिसमें आप जितना चाहे उतना खाद डाल सकते हैं. फिर वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि किस तरह से व्यक्ति ने वाल्व को बंद किया और फिर वहां एक व्यक्ति खाद को उस डिब्बे में डालते हुए दिखाई दे रहा है.
इस डिब्बे में आप आसानी से 4 से 5 किलो खाद डाल सकते हैं और इस खाद को अपने खेतों में स्प्रे कर सकते हैं. वीडियो के अंत में किसान भाई ने इस खाद को स्प्रे करने का तरीका भी बताया है. अन्य किसान भाई भी इस जुगाड़ से काफी प्रभावित हैं.
जुगाड़ देखकर लोग हुए
इस जुगाड़ को कई सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया गया है, जिसके बाद ये जुगाड़ कई किसान भाइयों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है. इसके साथ ही लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और जानकारों के साथ भी शेयर कर रहे हैं और व्यक्ति के इतने शानदार जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं. वह शख्स जिसका जुगाड़ अब सोशल मीडिया पर हर जगह फेमस हो रहा है.