Kia Carens EV: भारत में जल्द लॉन्च होगी ये शानदार 7 सीटर कार, जानें कीमत और फीचर्स

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Kia Carens EV :- देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए किआ अब अपनी फैमिली कार कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नए मॉडल के जरिए कंपनी मास सेगमेंट को टारगेट करेगी। सरकार भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही है। अब धीरे-धीरे ईवी की कीमतें भी पेट्रोल कारों के बराबर आ रही हैं। Kia Carens EV किआ इंडिया भी अब भारत में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का अगला मॉडल कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस गाड़ी का जिक्र हो रहा है।

डिजाइन में होगा नयपान 

नई Kia Carens EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। मौजूदा पेट्रोल Carens से अलग डिजाइन के लिए इसमें नई ग्रिल, बोनट, बम्पर और व्हील्स में नयापन देखने को मिल सकता है।  साथ ही साथ EV का LOGO गाड़ी के अलग अलग हिस्सों पर देखने को मिलेगा।

Suzuki ने पेश किया Gixxer SF 250 Flex Fuel बाइक जो सिर्फ 15% खर्च होगा पेट्रोल, जानिए कीमत और फीचर

इतनी होगी रेंज

कंपनी की तरफ से नई Carens EV की बैटरी और रेंज को लेकर कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन  सोर्स के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी पैक मिल सकता है। उम्मीद है कि सिंगल चार्ज पर यह 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इसमें DC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

6 एयरबैग्स के साथ आएगी Carens EV

सेफ्टी को लेकर नई Carens EV में लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, EPS और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इसकी बॉडी हाई स्ट्रेंथ स्टील से लैस होगी ताकि एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में बैठे लोगों को पूरी सेफ्टी मिल सके। भारत में Kia अपनी नई Carens EV को इस साल लॉन्च कर सकती है और इसी संभावित कीमत  20 लाख रुपये के आस-पास जा सकती है।

Leave a Comment