Triumph new bikes: दिवाली से पहले रॉयल एनफील्ड की हवा टाइट करने Bajaj-Triumph की 2 नई बाइक्स होंगी लॉन्च

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

रॉयल एनफील्ड इस समय 350cc और उससे ऊपर के सेगमेंट पर राज कर रही है। होंडा और जावा भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। वहीं बजाज-ट्राइंफ की जोड़ी 400cc बाइक सेगमेंट में अपनी ताकत कायम करने की कोशिश में है। सेगमेंट प्रीमियम है और ग्राहक भी सीमित हैं। ऐसे में कुछ नया देने के लिए बजाज-ट्राइंफ दो नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। आइये जानते हैं इन बाइक्स से जुड़ी जरूरी जानकारी..

फिलहाल ट्राइंफ भारत में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X जैसी एंट्री लेवल बाइक्स बेच रही है और दोनों ही बाइक्स को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। ये हाई परफॉर्मेंस बाइक्स हैं जो सिर्फ युवाओं को टारगेट करती हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी बजट में है। इन बाइक्स की कीमत और डिजाइन ने शुरू से ही इंप्रेस किया है।

Triumph new bikes बाइक्स ट्राइंफ थ्रुक्स्टन 400 के नाम से आ सकती हैं

ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्राइंफ ने पहले ही कंफर्म किया था कि 400cc सेगमेंट में हर साल एक नई बाइक को जोड़ा जाएगा ताकि रेंज का विस्तार हो सके। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कंपनी जल्द ही दो नई बाइक्स लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्राइंफ स्पीड 400 नाम का सेमी-फेयर्ड कैफे रेसर मॉडल तैयार कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

इस बाइक को थ्रुक्स्टन 400 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, आपको बता दें कि यह बाइक थ्रुक्स्टन 1200 से इंस्पायर होगी। और इसमें कुछ फीचर्स भी उसी बाइक्स से लिए जा सकते हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार सेटअप मिलेगा जो इसे स्पोर्टी लुक देगा।

Triumph new bikes 400cc का दमदार इंजन

बाइक में 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 39.5 bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करेगा जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम स्टैंडर्ड होगा। अब यह सिस्टम न सिर्फ बेहतर परफॉर्मेंस देगा बल्कि माइलेज में भी बढ़ोतरी करेगा।

Read Also: New Tata Altroz: आ गई धांसू फीचर्स वाली मजबूती की मिशाल Tata Altroz की SUV कार 24kmpl माइलेज के साथ जाने कीमत

Triumph new bikes बिक्री लगातार बढ़ रही है

बजाज-ट्राइंफ की पार्टनरशिप में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इन बाइक्स की 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। अपनी पकड़ भारत में बढ़ाने की कोशिश में है, फिलहाल 75 शहरों में 100 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। कंपनी भारत के अन्य शहरों में 100 से ज्यादा आउटलेट्स खोलेगी।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment