Tulsi Vivah 2024 : कब है तुलसी विवाह, जानिए तिथि और शुभ समय – 

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Tulsi Vivah 2024 Date :- इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को है या 13 नवंबर को? यह सवाल इसलिए क्योंकि तुलसी विवाह के लिए जरूरी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि दो दिन पड़ रही है। इस वजह से लोगों में तुलसी विवाह की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है। कुछ लोग हर व्रत और त्योहार की तिथि तय करने के लिए उदयातिथि को आधार बना लेते हैं, जिससे स्थिति और भी उलझन भरी हो जाती है। तुलसी विवाह कब है? तुलसी विवाह की सही तिथि और मुहूर्त क्या है?

किस दिन है तुलसी विवाह 2024?
ज्योतिषाचार्य डॉ मिश्र के अनुसार, तुलसी विवाह का आयोजन कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि को प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद अंधेरा होने पर किया जाता है. यदि एकादशी युक्त द्वादशी तिथि में प्रदोष काल का मुहूर्त प्राप्त हो तो वह तुलसी विवाह के लिए और अच्छा होगा.

इस साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 1:01 बजे तक है. यहां पर उदयातिथि के आधार पर कार्तिक शुक्ल द्वादशी ति​थि 13 नवंबर को है, लेकिन इस तिथि का समापन दोपहर में ही हो जा रहा है. सूर्यास्त बाद प्रदोष काल के समय त्रयोदशी तिथि होगी. ऐसे में 13 नवंबर को तुलसी विवाह नहीं कर सकते हैं

इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को प्रदोष काल में किया जाएगा क्यों​कि उस समय द्वादशी तिथि होगी. उस दिन एकादशी युक्त द्वादशी तिथि है. 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत होगा और शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा. तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय हैं, ​उनके बिना श्रीहरि की पूजा पूर्ण नहीं होती है.

Tulsi Vivah 2024 Devuthani Ekadashi date time puja vidhi shubh muhurat  weddings season start Tulsi Vivah kab | कब है तुलसी विवाह?, चार महीने से  शुभ-मांगलिक कार्यों का इंतजार होगा खत्‍म |

तुलसी विवाह मुहूर्त 2024
इस साल 12 नवंबर को तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से है क्योंकि इस समय सूर्यास्त होगा. उसके बाद से तुलसी विवाह की तैयारी शुरू होगी. अंधेरा होने पर देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से किया जाएगा. तुलसी विवाह का शुभ समय शाम 5 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक है.

तुलसी विवाह पर पूरी होंगी मनोकामनाएं!
इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में तुलसी विवाह होगा. इस योग में आप जो भी कार्य करते हैं, वह सफल सिद्ध होते हैं. तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु की कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. जिनके वैवाहिक जीवन में समस्याएं हैं और जिनके विवाह में देरी हो रही है, वे तुलसी विवाह का आयोजन विधि विधान से करें. इससे आपको लाभ होगा.

तुलसी विवाह वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:52 बजे से लेकर अगले दिन 13 नवंबर को सुबह 05:40 बजे तक है.

Leave a Comment