दादी को दादा के पास पंहुचा देगी यह सस्ती बसंती 80kmpl के शानदार माइलेज के साथ सीनियर लोगों की पसंद बन रही TVS XL 100

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

दादी को दादा के पास पंहुचा देगी यह सस्ती बसंती 80kmpl के शानदार माइलेज के साथ सीनियर लोगों की पसंद बन रही TVS XL 100,दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको TVS की एक बेहतरीन बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसका नाम है TVS XL 100. TVS XL 100 सालों से सीनियर सिटीजन की पहली पसंद बनी हुई है.

इसमें आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा, वहीं एक से एक इसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक बेहतरीन बाइक बनाते हैं. वहीं इसमें आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार रेंज मिलती है. तो चलिए विस्तार से इसकी कल्पना करते हैं.

TVS XL 100 के फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और ISG के साथ साइलेंट बूट जैसे बड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं इसमें रिमूवेबल सीट डाली गई है जो आपको आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी. इसका वजन भी काफी हल्का है जो इसे सीनियर सिटीजन के बीच लोकप्रिय बनाता है. वहीं इसके फ्रंट और रियर हिस्से में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं. TVS XL 100 का इंजन

दादी को दादा के पास पंहुचा देगी यह सस्ती बसंती 80kmpl के शानदार माइलेज के साथ सीनियर लोगों की पसंद बन रही TVS XL 100

इसमें मौजूद इंजन की बात करें तो इसमें 99.7 CC का दमदार फोर-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो इसे 4.35 PS की पावर और 6.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बनाता है। रेंज की बात करें तो यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में भी सफल है। वहीं, इसमें आपको स्पोक व्हील देखने को मिलेंगे।

Earthquake – भैंसदेही में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानमाल की हानि नहीं

TVS XL 100 की कीमत

TVS XL 100 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी कम कीमत पर लॉन्च किया है जहां इसकी असल एक्स-शोरूम कीमत 40,160 रुपये से लेकर 59,216 रुपये है। आप इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में बदलाव देख सकते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अपने शहर के हिसाब से स्ट्रीट प्राइस पर खरीदकर घर ला सकते हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment