Vivo का नया स्मार्टफोन T3 Pro 5G भारत में लॉन्च किया गया है। यह Vivo स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9s Pro 5G का ही रिब्रांडेड वर्जन है। कंपनी ने फोन के बैक में सिर्फ Vivo का लोगो लगाकर इसे लॉन्च किया है। फोन का लुक और फीचर्स के साथ ही कीमत भी वही रखी गई है। iQOO Z9s Pro की तरह फोन के बैक में वेगन लेदर फिनिशिंग है। फोन में शानदार 5,500mAh बैटरी, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं।
Vivo T3 Pro 5G की कीमत
यह Vivo फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को 26,999 रुपए में मिलेगा। फोन को दो कलर ऑप्शंस एमराल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन ऑरेंज में खरीदा जा सकता है। फोन की पहली सेल 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 3,000 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। iQOO Z9s Pro 5G की भी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है।
Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स
Vivo T3 Pro 5G में 6.77-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, HDR10+, रेनड्रॉप स्प्लैश प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है। यह Vivo फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन का रैम वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Read Also: Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
इस Vivo फोन में बड़ी 5,500mAh की बैटरी है, जो 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। फोन FuntouchOS 14 आधारित Android 14 पर काम करता है। इस फोन में 3000 mm² Vapor Chamber Liquid Cooling System, Ultra Game Mode जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके साथ 4D गेमिंग वाइब्रेशन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP OIS कैमरा है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। आपको iQOO Z9s Pro में भी यही फीचर्स मिलते हैं।