Weather Update Today :- मध्य प्रदेश में मंगलवार से ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने और हवाओं का रुख उत्तरी होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभागों में सुबह और रात में कोहरा महसूस किया जाएगा।
भोपाल में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। रविवार को ग्वालियर, चंबल और रीवा संभागों के जिलों में घना कोहरा, सिंगरौली, सीधी, सतना, रीवा, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, मऊगंज और पन्ना में मध्यम और छतरपुर, मैहर और श्योपुरकलां में हल्का कोहरा छाया रहा। इधर, मौसम को देखते हुए ग्वालियर चंबल के स्कूलों में आज सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है, वहीं 7 जनवरी से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
Read Also : Gold Rate Today : सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, जानें अपने शहर का ताजा भाव –
इन जिलों में सोमवार मंगलवार को घने कोहरे का अलर्ट (Weather Update Today)
- सोमवार को ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में कोहरे का अलर्ट रहेगा।
- मंगलवार: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल में मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
12 जनवरी को फिर बादल बारिश की स्थिति (Weather Update Today)
अलग अलग स्थानों पर सक्रिय होने वाली मौसम प्रणालियों के असर से दिसंबर की तरह जनवरी में भी कहीं कहीं बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। 12 जनवरी को कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। खास करके इसका असर मालवा निमाड़ के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसके बाद फरवरी और मार्च में भी बादल बारिश की स्थिति बनने का अनुमान है।जनवरी में 20- 22 दिन तक कोल्ड डे और शीतलहर चलने का भी अनुमान है।