Y200 Pro 5G: OnePlus के होश ठिकाने लगा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, चकाचक कैमरे के साथ देखे कीमत और फीचर्स,विवो ने भारत में अपना लेटेस्ट Y सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. ये विवो की Y सीरीज का पहला ऐसा फोन है जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. विवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं. आइए जानते हैं विवो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स…
विवो Y200 Pro 5G स्मार्टफोन की शानदार डिस्प्ले
इस फोन में बिल्कुल नई सिल्क ग्लास डिजाइन दी गई है. इस हैंडसेट में 3D कर्व्ड डिस्प्ले है और कंपनी का कहना है कि ये इस प्राइस रेंज में सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले फोन है. विवो का ये हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
Vivo Y200 Pro 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. ये स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. और इसमें पंच होल नॉच है. फोन में 8 जीबी रैम के साथ साथ 8 जीबी की एक्सटेंडेड रैम भी मौजूद है. फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है.
इस हैंडसेट में स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है. Vivo Y200 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU मौजूद है. विवो का ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 के साथ आता है.
Y200 Pro 5G: OnePlus के होश ठिकाने लगा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, चकाचक कैमरे के साथ देखे कीमत और फीचर्स
Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन की धांसू कैमरा क्वालिटी
कैमरे की बात करें तो, Vivo Y200 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर F/1.79 है, OIS सपोर्टेड है और 2x पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. इस हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर मौजूद है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.45 है. डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन मात्र 28 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y200 Pro 5G में डुअल-SIM, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, USB Type-C पोर्ट, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस फोन का डायमेंशन 164.42 × 74.92 × 7.5mm है.
Read Also: New Rajdoot Bike: नए अवतार में धमाल मचाने को तैयार ये धांसू बाइक अब होंगे मजे ही मजे
Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत
Vivo Y200 Pro को भारत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. फिलहाल इस फोन को सिर्फ विवो की ई-स्टोर पर ही खरीदा जा सकता है. ये