बोरदेही मार्ग पर सरकारी कालेज के पास हुई दुर्घटना
Accident News / मुलताई (सलमान शाह ) :- बोरदेही मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने बाईक पर सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार निखिल पिता प्यारेलाल चौकीकर उम्र 21 वर्ष निवासी एनस दोपहर ग्राम बाड़ेगांव जा रहा था जहां सरकारी महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक द्वारा घायल युवक को मुलताई अस्पताल लाकर छोड़ा गया जिसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर परिजन जब सरकारी अस्पताल पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार मृतक निखिल भोपाल के एक निजी इंजिनियरिंग कालेज में अध्ययन कर रहा था। इधर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।
Read Also : महाराणा ने बताया जीवन वही सार्थक होता है जो दूसरों के लिए जिया जाए- तोमर