Betul Ki Khabar : बैतूल में विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता और ब्रह्मकुमारीज की मुख्य प्रवक्ता शिवानी दीदी 6 फरवरी 2025 को विशेष कार्यक्रम का संचालन करेंगी। लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का विषय है ‘डिजाइन योर डेस्टिनी – अपना भाग्य स्वयं बनाएं’।
ब्रह्मकुमारीज बैतूल की संचालिका मंजू दीदी के अनुसार, पिछले 12 वर्षों से शिवानी दीदी को बैतूल लाने का प्रयास किया जा रहा था, जो अब सफल हुआ है। कार्यक्रम में लगभग 12 से 15 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।
Read Also – Betul Samachar : 1975 से 2025 तक एक ही स्थान पर होगा सातवां विष्णुमहायज्ञ
कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क; रजिस्ट्रेशन जरूरी शिवानी दीदी पीस ऑफ माइंड, आस्था, जी जागरण और संस्कार जैसे प्रमुख आध्यात्मिक चैनलों पर अपने प्रेरणादायक विचारों के लिए जानी जाती हैं। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है, लेकिन सभी प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ब्रह्मकुमारीज के नजदीकी सेवाकेंद्र से पास प्राप्त किया जा सकता है। बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।