Betul Ki Khabar :- घोड़ाडोंगरी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में 24 छात्र एवं 16 छात्राओं को 8 मार्च को साइकिल वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में भूतपूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके जी एवं नगर परिषद घोड़ाडोंगरी उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा जी ने अपनी गरिमामय उपस्थित देकर विद्यार्थियों को शासन की योजना के महत्व के बारे में बताया।
Read Also – Betul Samachar : भैसदेही जनपद मे सुरक्षित पलायन पर कोटवार/मोबीलाइजर का सम्मेलन
साइकिल पाकर सभी विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे वही रामजीलाल उईके ने विद्यार्थियों को साइकिल चलाते समय सड़क के नियमों का पालन करने की हिदायत दी एवं उनके जीवन काल विधा एवं आज की विधा पद्धति में अंतर बताया वही सोनू खनूजा जी विद्यार्थियों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को साइकिल से नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया ओर अप्रेल शेषन के लिये बच्चो को नियमित आने एवं घर पर पढ़ाई का महत्व समझाया। प्राचार्य एम आर निरापुरे ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों एवं पालकों का आभार प्रकट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं।