Betul Ki Khabar / आमला :- नगर के रेलवे करंजी वन से आने वाली सड़क पर जलभराव होने के कारण, राहगीरों, स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्कूली बच्चे सड़क के जलभराव से गुजरते समय चोटिल हो रहे है। वार्डवासीयो का कहना है कि पानी की निकासी न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। सामान्य हालत में सड़क पर पानी भरा रहता है और बारिश में हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। पिछले दिनों में अन्य स्थानों की हालत तो बदली लेकिन नगर के मुख्य मार्ग वैसा का वैसा ही रह गया है। सड़क पर ठहरे गंदे पानी के कारण गांव में बीमारियां फैलने का खतरा भी बन गया है रात्रि में सड़क पर अंधेरा छाया रहता है,विषैले जीव जंतु निकलने का भय बना रहता है। उसके बाद भी नगर पालिका का इस ओर ध्यान नही है आए दिन हादसे हो रहे है। वार्डवासियों ने परेशानी को देखते हुए कई बार जल निकासी का प्रबंध करने की मांग करते रहे हैं लेकिन सड़क का हाल नहीं बदल सका। वही नपाध्यक्ष नितिंन गाडरे ने बताया कि पानी की निकासी ना होने की जानकारी मिली है जल्द ही नाले नालियों की सफाई कराकर पानी निकासी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा।
मुख्य मार्ग होने से दिन भर रहती है आवाजाही – Betul Ki Khabar
बोडखी क्षेत्र से आने वाले लोगो के लिए रेलवे रेस्टहाउस के बाजू वाला मुख्य मार्ग है। दिन भर इस सड़क पर अधिकतम आवाजाही रहती है। सड़क पर हमेशा ही जलभराव रहता है। कभी कभी घुटनो तक सड़क पर जलभराव हो जाता है ऐसे में दोपहिया वाहन चालको को सड़क का अंदाजा नही होता है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है वार्डवासियों ने नगर पालिका से सड़क निर्माण किए जाने की मांग भी कई बार की थी लेकिन नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नही है। वार्ड पार्षद खुशबू अतुलकर ने बताया कि नगर पालिका से सड़क निर्माण की मांग की थी सड़क स्वकृत हो गई है कुछ प्रक्रिया बाकी रह गई है जैसे ही रेलवे विभाग से एनओसी मिल जाती है तो सड़क का निर्माण कार्य शरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़िए : BETUL NEWS – ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण