Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के शास्त्री वार्ड में रहने वाला 29 वर्षीय आरिफ 42 दिन बाद घर पहुचा परिजनो ने बताया कि आरिफ को भोपाल से गुरूवार को मुलताई लाया गया घर लाने के बाद से ही आरिफ की तबियत भी खराब है। 22 जनवरी को सुबह 11 बजे घर से थोड़ी देर में आने का कहकर निकला था। जिसके बाद 2 बजे पत्नी ने फोन लगाया तो मोबाइल फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद उसने अपने देवर से पूछा तो उसे पता चला कि देवर की मोटर साईकिल लेकर काम से गया है। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी द्वारा पुलिस थाना पहुंचकर गुम सुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद परिजनो के द्वारा खोज बिन करने के बाद अगले ही दिन आरिफ की मोटर साईकिल सर्रा के पास डेम के किनारे पड़ी मिली थी।
Read Also – श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गायत्री मंदिर को दिए 51 हजार रुपए भेंट, नहीं कराया मृत्यभोज –
वही मोबाइल भी मिला था। लेकिन आरिफ का 41 दिन तक कोई सुराग नहीं चल पा रहा था। घटना के बाद से ही नगर में तरह तरह की चर्चाए हो रही थी। पुलिस महकमे द्वारा परिजनो की जानकारी के अनुसार जलाशयों सहित संदिग्ध स्थानों पर तलाश की गई थी,लेकिन युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा था। आरिफ के घर पहुचने के बाद परिजनों की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब गुरुवार को आरिफ को भोपाल से मुलताई लाया गया। बताया जा रहा है हालांकि आरिफ की तबियत ठीक नहीं है जनवरी महीने में गुम हुए युवक के वापस आ जाने की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई है। लापता आरिफ सही ढंग से बोल नहीं पा रहा है