Betul Ki Taza Khabar : सुधाकर पवार बने बैतूल भाजपा जिलाध्यक्ष

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taza Khabar : सुधाकर पवार बने बैतूल भाजपा जिलाध्यक्षभाजपा ने सुधाकर पवार को बैतूल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। बुधवार शाम को जिला अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए पार्टी ने उनके नाम की घोषणा की। 55 वर्षीय पवार वर्तमान में पार्टी के जिला महासचिव हैं और बैतूल बाजार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।

आरएसएस से जुड़े हैं पवार अपनी कार्यकुशलता, प्रभावी नेतृत्व और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में प्रमुख तहसील बुद्धिजीवी के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुधाकर पवार राजनीति ही नहीं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। क्षत्रिय पवार समाज के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने समाज के लिए कई काम किए। नगर परिषद बैतूल बाजार के अध्यक्ष पद पर रहते हुए वे जनता द्वारा सीधे चुने जाने वाले लोकप्रिय नेता के रूप में जाने गए।

जिला अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने सुधाकर पवार को माला पहनाकर बधाई दी।

पदाधिकारियों और विधायकों की सहमति

केंद्रीय राज्यमंत्री, सांसद और जिले के सभी पांच विधायकों ने सुधाकर पवार के नाम पर अपनी सहमति दे दी है। पार्टी में उनके अनुभव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। ओबीसी चेहरे के तौर पर उन्हें यह कमान सौंपी गई है। उन्हें बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का कट्टर समर्थक माना जाता है।

Read Also : ग्राम पंचायत रंभा पलस्या में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन

Leave a Comment