जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने जनता से किया आग्रह सरकार की योजनाएं को ध्यानपूर्वक समझे और जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेवे के एस बानिया अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल नर्मदापुरम शिविर में कहा सभी अधिकारियों को कहा पूर्ण कर्तव्य और निष्ठा से काम करें जनता की समस्याओं को ढूंढ ढूंढ कर आवेदन का निराकरण करें यही अपना कर्तव्य है l
Betul News in Hindi / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रंभा और पलस्या में बुधवार 15 जनवरी को मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से के एस वानिया अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल नर्मदापुरम ,जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा ,सेक्टर प्रभारी आर बी जाटव सहित शिक्षा विभाग ,बिजली विभाग, महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ विभाग कृषि विभाग की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनके समस्याओं की निराकरण करने के ग्राम पंचायत सचिव और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर अंतर्गत सभी ग्रामीणों को मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं से लाभविंत करने के लिए विशेष रूप से शिविर के आयोजन किया गया l
जिसमें प्रत्येक हितग्राही को शासन से योजनाओं का लाभ दिलाने और बुजुर्ग को पेंशन प्रकरण का तत्काल समाधान कर उनकी पेंशन शुरू करने के लिए भी कहा गया।इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए के एस बानिया अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल नर्मदापुरम द्वारा कहा कि सरकार प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए इस तरह के शिविर आयोजन कर रही है। इसमें सभी पात्र हितग्राही को सरकार की योजनाओं से जोड़कर उन्हें शासन से आर्थिक मदद एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
Read Also – Betul Samachar : श्री धूनीवाले दादाजी पवित्र नगरी भैंसदेही में आज से इक्का का अनुष्ठान
वही सभी अधिकारियों गण को समझाते हुए कहा कि अपने कर्तव्य और पूर्ण निष्ठा के साथ आप कार्य करें गरीब जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ दे हमारा प्रयास है कि शासन की हर एक योजनाओं को ढूंढ ढूंढ कर लोगों तक पहुंचाएं पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य से आप कम करें ग्राम पंचायत रंभा में आवेदन प्राप्त हुए 82 निराकरण आवेदन 75
ग्राम पंचायत पलस्या में 166 आवेदन प्राप्त हुए निराकरण 151 आवेदन का बताया गया है बडी संख्या में ग्रामीणजन सहित
ग्राम पंचायत संरपच सचिव मौजूद रहे l