भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में प्राचार्य डॉ. जितेंद्र दवंडे के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे मुख्य वक्ता श्री हेमराज बारस्कर (भूतपूर्व सेल टैक्स अधिकारी) ने विधाथिँयो को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वप्रथम एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए तत्पश्चात विद्यार्थियों को अनुशासित होकर विद्या अर्जित करना चाहिए। श्री बारस्कर ने यह भी कहा की परीक्षा में कम समय में सफलता प्राप्त करने हेतु योजनाबध्द पढ़ाई करनी होगी तथा एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तको का अध्ययन करना चाहिए।
Read Also : नपा ने नही बनाया रैन बसेरा ठंड में ठूठर रहे गरीब बेसहारा लोग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बारस्कर ने विभिन्न विभागों एवं यूजीसी नेट तथा यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, रेलवे की परीक्षाओ की तैयारी किस प्रकार से करना चाहिए इस हेतु विस्तार से मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का संयोजन समाजशास्त्र विभाग के डा. भोलूसिहं मर्सकोले ने तथा संचालन श्री नरेन्द्र सोनी ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की…