Betul News: गुरुगोविंद सिंह प्रकाश उत्सव पर हुआ नगर में लंगर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: घोड़ाडोंगरी नगर में हर साल की तरह इस साल भी सिख धर्म के दसवै गुरु श्री गुरु गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व पर सुबह से ही गुरूसिंग सभा द्वारा कार्यक्रम रखे गये थे सुबह 10 बजे निशान साहिब जी की सेवा की गयी उसके बाद सुबह 11:00 सहज पाठ की समाप्ति कर गुरुगोविंद सिंह जी नाम हरजस कीर्तन कर उन्हें याद किया गया गुरु प्रकाश के उपलक्ष्य में नगर सुख शांति के लिए अरदास की गयी उसके बाद पूरे नगर के लिये गुरू दा लंगर किया गया नगर में बीते सात दिनों से प्रकाश उत्सव की जोरो से तैयारी चल रही थी सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जाती थी एवं दो दिन पूर्व पूरे नगर में नगर कीर्तन रखा गया था हर जगह जगह स्वागत किया गया नगर में हर समाज द्वारा गुरुद्वारे पहुच कर माथा टेक गुरु गोविंदसिंग जी को याद किया गया।

Betul Samachar: गांव मे बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से बिते 10 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

Leave a Comment