Betul News: विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने आठनेर नगर मण्डल में 85 लाख रुपए के स्वीकृत निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: पांच गांवों में विधायक ने खोला विकास का पिटारा

आठनेर- भाजपा नगर मण्डल आठनेर में विधायक हेमन्त खण्डेलवाल की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन विशेष निधि से स्वीकृत 85 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया दरअसल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल आज मंगलवार 10 बजे आठनेर नगर मण्डल के ग्राम पांडोल पहुंचे जहां उन्होंने 12 लाख रुपए लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया, तो वहीं राबडया,धामोरी,गुजरमाल में 12-12 लाख रुपए के स्वीकृत सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने के साथ 1 बजे ग्राम ठानी पहुंचे जहां उन्होंने किसानों की मांग पर 25 लाख रुपए लागत की सिंचाई नहर सिमेंटीकरण के साथ 12 लाख रुपए लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

ग्रामीणों की चौपाल पर सुनी समस्याएं किया निराकरण

आठनेर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं सुनी सम्भवतः समस्याओं का उन्होंने मौके से अधिकारियों को फ़ोन लगाकर निराकरण किया पांडोल में सामुदायिक भवन बनाने भूमि दानदाता स्वर्गीय साहबलाल पटेल के नाती जितेंद्र राठौर का विधायक ने पुष्प माला और साल श्रीफल भेंट कर मंच पर सम्मानित किया। भूमिपूजन एवं दौरे कार्यकम में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, नगर मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राने, जनपद पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Betul Ki Khabar: पूर्व विधायक प्रत्याशी राहुल ऊईके पहुंचे कुंडी वेयरहाउस

Leave a Comment