BETUL NEWS / चिचोली :- भारतीय किसान संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है इस ज्ञापन में मुख्य रूप से तहसील चिचोली क्षेत्र में कृषि उपज मंडी खोलने एवं तहसील मुख्यालय पर एसडीएम कोर्ट खोलने और चिचोली क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर खुले मे मांस मटन दुकाने संचालित है जिसे बंद करने की मांग की है और ग्राम के बाहर बने मंजोरे टोले जँहा तहा मकान बने है आबादी है वहां पर 24 घंटे बिजली प्रदान की जाए इसके अलावा शासकीय कालेज खोलने की भी मांग की है l
प्रदेश भर में विद्युत विभाग द्वारा किसानो की कृषि पंप के बिना जांच किए भार वृद्धि कर दी गई है जिसमे 3 एच पी से 5 एच पी और 5 एच पी से 7 एच पी भार वृद्धि कर दी गई है जिसे वापस किया जाए। विद्युत विभाग किसानों से अपनी मनमानी कर रुपए वसूला रहे है l
Read Also : ग्राम पंचायत रंभा पलस्या में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन
भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इन सभी मुद्दों को 15 दोनों में निराकरण करने की मांग की है
इस दौरान भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव, मंत्री महेश ढाबले , बलदेव यादव, योगेश धामोडे , शिवदिन सलामे ,बद्री यादव टीकाराम खोबरे , अमर दास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे l