BETUL NEWS / आठनेर :- 4 मार्च मंगलवार को नगर परिषद द्वारा फागुन बाजार ठेका प्रक्रिया की गई। नंप अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप, नंप उपाध्यक्ष विनय जितपूरे, की मौजूदगी में हुई नीलामी प्रक्रिया में सेन वर्मा की बोली 3 लाख 96 हजार से अधिक को नगर परिषद द्वारा मंजूरी दी गई है। राजस्व विभाग के फैज अहमद , शेखर राठौर चंद्रकांत आवठे रूपेन्द्र झरबड़े मौजूद थे।