- ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीण हो रहे परेशान लंबी दूरी तय कर दो पहिया वाहनों से पानी लाने पर मजबूर
- ठेकेदार की मनमानी और अधिकारीयो की लापरवाही टूटा पेयजल संकट
- एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर तक टाइप लाइन नहीं
BETUL NEWS / भीमपुर (मनीष राठौर) :- जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोक्या के ग्रामीण इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। 2023 – 2024 में नल जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन आधी अधूरी तो बिछ गई, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते इसे चालू ही नहीं किया गया। बोरवेल में मोटर तक नहीं डाली गई, जिससे ग्रामीणों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो रही है। गांव में पुराने नलों में जल स्तर घटने से ओर तेज गर्मी बढ़ते ही समस्या और गंभीर हो गई है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
ग्रामीणों की शिकायत समाधान फेल…
गांव के निवासी सुरेन्द्र सरियांम एवं मोहन कास्देकर माठु उईके ने बताया ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बढ़ती गर्मी के मौसम में पानी की बड़ी किल्लत हो रही है इस मौसम में जब पानी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है, तब गांव के लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। नल जल योजना के संचालन में भारी लापरवाही सामने आई है। जिन अधिकारियों पर इस योजना की निगरानी की जिम्मेदारी थी, उन्होंने कभी मौके पर जाकर काम की प्रगति नहीं देखी न ही पाइपलाइन की गुणवत्ता की जांच की और न ही यह सुनिश्चित किया कि बोरवेल में मोटर डाली गई है या नहीं इस लापरवाही का खामियाजा अब ग्रामीण भुगत रहे हैं। हर साल आता है बजट लेकिन समस्या जस की तस हर साल पेयजल योजनाओं के लिए लाखों रुपये का बजट पास होता है, लेकिन धरातल पर इसका सही उपयोग नहीं हो पाता। डोक्या के लोगों को उम्मीद थी कि नल जल योजना से उनकी पानी की समस्या दूर होगी, लेकिन अब यह योजना कागजों तक ही सीमित नजर आ रही है l
Read Also : विधायक ने आर्थिक सहायता प्रदान कर किया खिलाड़ी का हौंसला अबजाई
ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर कब उन्हें इस समस्या से राहत मिलेगी?
कब प्रशासन ठेकेदार पर कार्रवाई करेगा और कब नल जल योजना को शुरू किया जाएगा? सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात तो करती है, लेकिन डोक्या के हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द अधूरी योजना को पूरा किया जाए, ताकि उनकी प्यास बुझ सके
इनका क्या कहना…..
भीमपुर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ अभिषेक वर्मा जी से जब हमने दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी नल जल योजना गांव को हैंडोवर नहीं की गई है, जल्द ही phe अधिकारी से संपर्क कर समस्या का निराकरण किया जाएगा