BETUL NEWS / मुलताई (सलमान शाह) :- नगर में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने के बाद नगर पालिका द्वारा लगातार पीने के पानी के सैंपल जांच के लिए भेज रही है। नगरवासी आरओ प्लांट से भी पीने का पानी लेते हैं। ऐसे में नगर पालिका ने नगर में संचालित 4 आरओ प्लांट के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट में प्लांट के पानी में कोलीफार्म की मात्रा 240 प्लस होना पाई गई। ऐसे में यह पानी पीने योग्य नहीं है। इसके बाद भी प्लांट संचालकों द्वारा इस पानी को बेचा जा रहा है। नगर में उल्टी-दस्त का प्रकोप ब?ने पर नगर पालिका ने आरओ प्लांट से भी पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला पीएचईडी प्रयोगशाला में केमिकल एंड बेक्टो परीक्षण कराने के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में पेयजल सैंपल में टोटलकोलीफार्म की मात्रा 240 प्लस पाई गई है। इस स्थिति में एसडीएम पटेल ने नगर में संचालित ताप्ती एक्वा, साहू जी एक्वा, गायत्री एक्वा, राउत एक्वा और जौलखे?ा के आयुषी एक्वा के संचालक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में तीन दिन के भीतर आरटो प्लांट का क्लोरीनेशन कर पेयजल नमूनों का परीक्षण जिला पीएचईडी प्रयोगशाला से करवा कर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। पेयजल रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
Read Also – Betul Road Accident : पिकअप वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत