Betul News: बैतूल शहर से आठनेर, मुलताई की ओर जाने वाले वाहन अब सवारियां लेने के लिए गेंदा चौक पर नहीं रुक सकेंगे। इसके लिए उससे पहले शहीद दीपक यादव चौक पर स्टॉपेज व्यवस्था की जाएगी। सड़क किनारे फल की दुकान लगाने वाले हाथ ठेले व अन्य फल विक्रेताओं को कारगिल चौक के पास स्थान आवंटित किया जाएगा। जबकि सड़क किनारे दुकान व ठेला लगाने वालों को अभिनंदन सरोवर के पीछे व्यवस्थित किया जाएगा। अब वाहनों के लोडिंग-अनलोडिंग का समय भी निर्धारित किया जाएगा। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आज (मंगलवार) शहर के बडोरा क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम के बाद अधिकारियों की बैठक बुलाई और शहर को व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आज राजस्व, पुलिस, यातायात, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के यातायात को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण को फैलने से रोकने व उसे हटाने के साथ ही दुकानदारों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात के सुचारू संचालन के लिए सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाए और अतिक्रमणकारियों की आजीविका का ध्यान रखते हुए उन्हें व्यवस्थित किया जाए। बैठक के बाद बैतूल विधायक ने अधिकारियों के साथ बडोरा, गेंदा चौक, कारगिल चौक का पैदल भ्रमण किया तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैतूल विधायक ने बडोरा से गेंदा चौक तक लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम पर नाराजगी जताते हुए राजस्व, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ट्रैफिक जाम के कारणों की समीक्षा करें तथा ऐसी स्थाई व्यवस्था करें, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने।
बैतूल विधायक ने निर्देश दिए कि बसों का स्टॉपेज चौक चौराहे की बजाय चौक चौराहे से सौ मीटर पहले बनाया जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। यातायात प्रभारी गजेंद्र केन ने बताया, बैठक में निर्णय लिया गया है कि गेंदा चौक पर रुकने वाले वाहनों को शहीद दीपक चौक पर रोका जाए। चौक के ट्रैफिक पोस्ट को हटाकर वहां यातायात व्यवस्थित किया जाए।
लोडिंग-अनलोडिंग का समय भी तय किया जाएगा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद ही लोडिंग-अनलोडिंग हो सकेगी। गेंदा चौक पर रुकने वाली बसों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
फल मंडी की व्यवस्था करें
सड़क के दोनों ओर और चौराहों पर लगने वाली अस्थाई फल दुकानों से लगने वाले जाम के स्थाई समाधान के लिए बैतूल विधायक ने नगर पालिका के अधिकारियों को कारगिल चौक के पास खाली पड़ी जमीन पर फल मंडी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ गेंदा चौक से कारगिल चौक तक का दौरा किया और फल मंडी के लिए जगह का चयन कर यहां फल मंडी लगाने के निर्देश दिए।
अभिनंदन सरोवर के पीछे करें व्यवस्था
विधायक खंडेलवाल ने अधिकारियों से कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात के सुचारू संचालन के लिए सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों की रोजी-रोटी की चिंता करते हुए उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था करें।
उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को अभिनंदन सरोवर के पीछे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों की व्यवस्थापन के लिए बाजार बनाने की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैतूल शहर का सौंदर्यीकरण, यातायात के सुचारू संचालन के साथ ही अतिक्रमणकारियों को व्यवस्थित करना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए प्रबंधन पर तेजी से काम करें।