Betul News: वन अमले ने घर से सागौन की लकड़ी व औजार जब्त किए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: वन अमले ने घर से सागौन की लकड़ी व औजार किए जब्तवन विभाग की टीम ने रतनपुर के आमढाना गांव में एक घर से सागौन की लकड़ी और फर्नीचर बनाने के औजार जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र चिचोली की बीट रतनपुर के ग्राम आमढाना में मुखबिर की सूचना के आधार पर वन अमले ने आमढाना निवासी पवन पिता पूरन विश्वकर्मा के घर से 65 नग सागौन की लकड़ी कुल 0.509 घन मीटर सागौन की लकड़ी और औजार जब्त किए। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र चौरसिया, परिक्षेत्र सहायक प्रकाश यादव, सोमजी उइके, सूरतराम सरियाम, कुंवरलाल मालेबार, वनरक्षक भूपेश धोटे, बेबी नवड़े, गंभीर सिंह बघेल, शेर सिंह बसकर मौजूद थे।

Leave a Comment