Betul News: भैंसदेही क्षत्रिय कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में 17 जुलाई को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शीतला माता चौक पर देशमुख काम्प्लेक्स में आयोजित हुई, जिसमें अधिवेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि अधिवेशन को लेकर युवाओं, सामाजिक बंधुओं में अत्यंत हर्ष है। चंद्रभान बारस्कर ने कहा कि ग्राम इकाई आयोजन के निमंत्रण को पहुंचाने में अपनी जवाबदारी निभाये। कार्यक्रम का उत्तरदायित्व आपस में बांटकर कार्य करे। मंच कार्यक्रम को को संपन्न कराने के लिए सुरेन्द्र कनाठे एवं प्रतिवेदन का वाचन कोषाध्यक्ष केशर लोखंडे को सौंपा गया। कन्यादान स्मारिका का विमोचन कराना, मंचासीन अतिथियों द्वारा कराये जाने पर विचार किया। बैठक में अतिथियों के स्वागत को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई। जिसमें बताया कि अतिथि का गेंदा चौक पर स्वागत बैतूल संगठन द्वारा किया जायेगा। झल्लार में स्वागत विजयग्राम, गुदगांव चौपाटी, पूर्णा जोड़, शीतला माता चौक पर स्वागत होगा। जिसमें स्वागत द्वार पर महिला मंडल द्वारा कुुमकुम-अक्षत का टीका लगायेगी। इस दौरान अधिवेशन के सफल संचालन के लिए समाज संगठन और महिला संगठन ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां तय की। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे, गणेशराव खाड़े, कृष्णराव खासदेव, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र महाले, चन्द्रभान बारस्कर, प्रमोद महाले, वामन महाले, यादोराव बारस्कर, केशर लोखंडे, यशवंत देशमुख, सहदेव लोखंडे, डॉ इन्द्रदेव लिखितकर,अशोक अड़लक, प्रकाश घानेकर, अधिवक्ता राजेश सराटकर, सुरेन्द्र कनाठे, रविश धाड़से, ज्ञान वागद्रे, सोनू सोनारे, आशीष घोडकी, प्रितेश्वर नावंगे, बब्लु गीद, प्रमोद कापसे, नामदेव कोसे, विश्वनाथ देशमुख, घनश्याम धोटे, दिनेश कोसे, कमलेश कावड़कर, दीपक कापसे, महिला संगठन ब्लाक अध्यक्षा श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे, चन्द्ररेखा बारस्कर, माध्वी देशमुख, प्रमिला धाड़से, छाया नावंगे, कविता कावडक़र, नमिता धाडसे, पावस महाले सहित अर्ध सैकड़ा सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
Betul News: अधिवेशन को लेकर बैठक आयोजित, समाज संगठन और महिला संगठन की तय की जिम्मेदारियां
Published on:
