Betul Samachar : श्री धूनीवाले दादाजी पवित्र नगरी भैंसदेही में आज से इक्का का अनुष्ठान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भजलो दादाजी का नाम भजलो हरीहर जी का नाम

रक्षा करो हमारे दादाजी धूनीवाले रक्षा करो हमारी हरिहर जी भोले भाले

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बैतूल जिले के दादा भक्तों की पवित्र नगरी कही जाने वाली भैंसदेही में आज दिन गुरूवार 16.01.2025 श्री श्री 1008 दादाजी नाम अखंड सकीर्तन (इक्का) वंदौ श्रीमातृ नर्मदे, वंदौ ,श्री गौरीशंकर, वंदौ श्री सद्गुरु केशवनंद ,वंदौ श्री हरिहरनंदा का अखंड सकीर्तन भजलों दादाजी का नाम ,भजलों हरिहर जी का नाम का पावन गुणगान प्रारंभ होना है आप देख सकते हैं भैंसदेही नगरी में लगातार श्री दादाजी कीर्तन का गुणगान होते रहता है वैसे जिले के भैंसदेही नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्री दादाजी भक्त के द्वारा श्री दादाजी इक्का का कीर्तन लगातार किया जा रहा इसी प्रकार से भैंसदेही में पीपल वाले हनुमान मंदिर के पास शिव मंदिर रोड भैंसदेही में संतोष धोटेकर सुरेश धोटेकर के निवास स्थान पर होगा l

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री श्री 1008 अखंड ब्रह्मांड नायक परमहंस श्री केशवानंद श्री धूनीवाले ( बड़े दादाजी ) महाराज एवं श्री हरिहरनंद जी (छोटे दादाजी )महाराज की असीम कृपा से श्री दादाजी नाम अखंड सकीर्तन इक्का भजलो दादाजी का नाम भजन हरिहर जी का नाम का पवन जय घोष प्रारंभ होना आज से है जिसमें आप दादा परिवार सादर आमंत्रित है l

Read Also : खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ज्ञापन – चक्का जाम की चेतावनी

श्री दादाजी नाम जप की माला में जाप रूपी पुष्प पिरोईये आपके अर्पित पुष्प की सुगंध से मन को महकाइये सर्व समर्पित पुष्पों की माला से भैंसदेही सहित ग्रामीण क्षेत्रों को महकाइये इस शुभ बेला में आप भक्तगण श्री दादाजी द्वार आइए l

अनुष्ठान 16 01.2025 गुरुवार को दादानाम इक्का प्रारम्भ होगा महाआरती गोपाल काला सत्यनारायण कथा हवन पूजन एवं पूर्ण आहुति एवं महाप्रशादी 17. 01 2025 शुक्रवार संरक्षण श्री हरिहर भोले भगवान श्री छोटे दादाजी एवं सेवक के रूप में संतोष धोटेकर सुरेश धोटेकर एवं समस्त धोटेकर परिवार l

Leave a Comment