आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण केंद्र से नदारद मिली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / (आशुतोष त्रिवेदी) :- कोथलकुण्ड ग्राम पंचायत कोथलकुण्ड के बंजारीढाना के आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की आंशका को लेकर सोमवार को सरपंच सुखराम लोखंडे, उपसरपंच पिंकी तिवारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। सरपंच ने बताया कि कोथलकुण्ड के बंजारीढाना में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के पास निरीक्षण के दौरान सुबह 10.30 बजे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा हुआ था ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र कभी समय पर नहीं खुलता है। इस पर सरपंच ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही वहीं निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा मिला ग्राम सरपंच ने आंगनबाड़ी केंद्र का सही ढंग से संचालन न होने पर उच्च अधिकारी से शिकायत करने की बात कहीं
निरीक्षण के दौरान ग्राम के ग्रामीण मारोती, प्रदीप, दीपक, काल्या,भगतराव,संजू, बिहारी, बापुराव सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।

Read Also : सुने मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर नगदी और चांदी के जेवर लेकर फरार

Leave a Comment