Betul Samachar – आदिवासियों के साथ गुंडागर्दी पुलिस नहीं कर रही कारवाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आमला – मलकोटा जलाशय में आदिवासी मांझी मत्स्योद्योग सहकारी मर्यादित समिति के सदस्यों ने जलाशय के पास उनके ठहरने के लिए झोपड़ी बनाई थी जलाशय की देखभाल भी की जाती है मक्ष्ली पालन का कार्य समिति करती है लेकिन बीते एक माह से ग्राम नाहिया के सुभाष कारे द्वारा आदिवासी समाज के समिति के सदस्यों के साथ गुंडागर्दी की जा रही है इसकी शिकायत समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को भी की है इसके बाद भी सुभाष कारे ने आदिवासीयो की झोपड़ी तोड़ दी है उनके साथ गाली गलौच मारपीट की घटना की जा रही है समिति के अध्यक्ष राजेश अमझरे ने बताया कि मलकोता जलाशय में हमारे ठहरने के लिए एक झोपड़ी बनाई थी l

यह भी पढ़िए : Betul News : नन्हे-नन्हे बच्चों का जीवन अंधकारमय

वहां पर माझी समाज के लोगों द्वारा मछली पालन का कार्य किया जाता है लेकिन बीते एक माह से ग्राम नाहिया के सुभाष कारे द्वारा समिति के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की जा रही है सुभाष ने जलाशय में के पास बनी झोपड़ी को तोड़ दिया है समिति के लोगो के साथ भी मारपीट की जा रही है। जलाशय में मछली के बीज डालने के लिए लाखों का कर्ज भी लिया गया है अगर जलाशय में किसी प्रकार की घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार सुभाष होगा समिति ने बताया कि बोडखी चौकी में भी आवेदन किया था लेकिन कोई कारवाई नही की गई है।

Leave a Comment