Betul News Today / आठनेर :- आठनेर विकासखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम हिवरा मे मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत के तत्वाधान में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध संस्था युवा आस्था सेवा समिति एंव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हिवरा के सहयोग मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मधु चौहान समाजसेवी गोवर्धन राने सरपंच कृष्णकिशोर कुमरे सचिव लक्ष्मीचन्द अमरूते की उपस्थिति में आदर्श ग्राम बनाने को लेकर विशेष ग्राम सभा संपन्न हुई ग्राम सभा को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने कहा की ग्राम हीवरा संपूर्ण जिले में वृक्षारोपण जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण स्वच्छता एवं धार्मिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका मे नेतृत्व कर रहा है l Betul News Today जिससे अन्य ग्राम भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिससे ग्राम हिवरा आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित हो रहा है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम के समग्र विकास एवं आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्राम हिवरा का चयन आदर्श ग्राम हेतु किया गया है l
जिसमें समस्त ग्रामवासी सहयोग प्रदान कर अपना योगदान दे सकते हैं ब्लॉक समन्वयक मधु चौहान ने कहा मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं का अंतिम व्यक्तित्व को लाभ मिले जिससे ग्राम विकास तेजी से होगा एंव नशा मुक्ति हेतु भी हमको आगे आना होगा समाजसेवी गोवर्धन राने ने कहा कि विकास को लेकर एवं आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में समस्त ग्रामवासी सदैव सहयोगी रहे हैं जिससे ग्राम में आदर्शता स्थापित हुई है आगे भी सभी मिलकर कार्य करेंगे ग्राम पंचायत के सचिव लख्मीचंद अमरूते ने पंचायत द्वारा कराए जा रहे l
Read Also : भाजपाईयों ने मल्लिकार्जुन खड़गे का फूंका पुतला
ग्राम विकास के कार्यों एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी तथा भविष्य में भी बड़े वृक्षारोपण तथा स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने की बात कही कार्यक्रम के पश्चात समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया उसके बाद वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर राजू सलाम अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोरपानी,दिनेश माकोड़े अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सावंगी, मेंटर दिनेश साकरे, सीएमसीएलडीपी छात्र सुभाष सिलधरे, देवेश गायकवाड़, भुपेन्द्र देशमुख अंकित सातपुते, शैलन्द्र वाडेकर, सुनिता बारस्कर,आकाश दवंडे, निकिता पंडाग्रे, सुमन बारस्कर, चेतना लोखंडे, चेतना खाडगड़े, समाज सेवी कृष्णा सराटकर, मयुर मगरदे, रोजगार सहायक अशोक देशमुख, चंद्रलाल पंडोले, जयदेव खाडगड़े, सुभाषराव साकरे, राहुल नौसरकार, प्रकाश पाटिल, अनिल देशमुख, उत्तम बारस्कर सहित बड़ी संख्या मे मातृशक्ति एंव ग्राम वासी उपस्थित रहे।