केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दिवंगतों को अर्पित की श्रद्धांजली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस

BETUL NEWS TODAY / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही केंद्रीय राज्य मंत्री बासनेर खुर्द पहुंचे, जहां उन्होंने स्व. येनु बाई चढ़ोकर को श्रद्धांजली अर्पित की। बता दे कि अपने बचपन के दोस्त नामदेव चढोकार की माता जी थी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके मालेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे की माताजी सुशीला बाई ठाकरे के देहावसन पर उनके निज निवास पहुंचकर स्व. सुशीला बाई ठाकरे को श्रद्धांजली अर्पित की। श्री उइके ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किये और शोकमय परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खाड़े, वासुदेव ठाकरे, भाजपा नेता प्रदीप सिह ठाकुर, सीताराम धाडसे, जगजीवन भराडे, प्रोफेसर एमडी वाघमारे, मधु बारस्कर, सहादेव लोखंडे, दिलीप ठाकरे, राजेश ठाकरे, रितेश ठाकरे, ठाकरे, लक्ष्मी माध्वी देशमुख, अर्चना धाड़से, नमिता धाड़से, मीना धोटे, नीलु ठाकरे, गीता गावंडे, आदि उपस्थित रहे।

Read Also – Betul Samachar : CMO रीना सिंह राठौर ने ली पम्पचालको की बैठक, अध्यक्ष भी रहे मौजूद

Leave a Comment