Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :– प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को मुख्य नगरपािलका अधिकारी रीना सिंह राठौर ने पम्पचालको की बैठक दोपहर सत्र में नगर परिषद के सभाकक्ष में ली। आगामी गर्मी के समय को देखते हुए नगर मे चल रही पेयजल व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीना सिंह राठौर द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी के उपस्थि में पम्पचालको को निर्देशित किया की नलों में टोटी अपने अपने वार्डो में देखे तथा नागरिको को जल ही जीवन उद्दश्य से जल के संरक्षण हेतु जागरूक करे। साथ ही कोई भी पम्पचालक यदि अवकाश पर जाता है तो वह अपनी व्यवस्था स्वंय बनायेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर ने पम्पचालको को निर्देशित करते हुवे नगर में पेयजल सुचारू रूप से आपूर्ति हो इस हेतु पम्पचालक जलप्रदाय शाखा से सतत सम्पर्क में रहे , पेयजल हेतु , अधिग्रहण हेतु आवश्यक होने पर अधिग्रहण की कार्यवाही की जावेगी। बैठक में पार्षद कृष्णा पिपरदे, जलप्रदाय शाखा के सुजित इरपाचे, सोनू आर्य एवं समस्त पम्पचालक मौजूद रहें।
Read Also – Betul News Today : प्रेमी से तंग आकर आत्महत्या करने का किया फैसला, हालत में सुधार