नगर पालिका के अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति सौंपेंगी ज्ञापन –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दूषित पानी से बीमार लोगों के इलाज का खर्च वहन करें नगरपालिका

BETUL NEWS TODAY / मुलताई (सलमान शाह) :- किसान संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार 12 बजे दूषित पानी प्रदाय करने के जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने, सभी बीमार मुलताई वासियों को इलाज में खर्च हुआ पैसा उपलब्ध कराने, मुलताई के सभी नलों की वॉटर टेस्टिंग रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम के नेतृत्व में सौंपे जा रहे ज्ञापन के संबंध में जिला अध्यक्ष जगदीश दोडक़े ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जल कर बढ़ाया जाता है, तमाम तरह के टैक्स लिए जाते है इसके बावजूद नगर पालिका साफ पानी पिलाने में असफल रही है। इसकी जिम्मेदारी उन कर्मचारियों पर है जिन्होंने बिना नियमित पानी की टेस्टिंग के मुलताई वासियों को पानी देने का काम किया है। इस अपराधिक लापरवाही के जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी है, जिसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में मुलताई वासी सैकड़ों की संख्या में बीमार न हो।

Read Also :- Betul Ki Taja Khabar : 42 दिन बाद आरिफ पहुचा घर, 22 जनवरी से था लापता

Leave a Comment