Betul News Today: बैतूल जिले के प्रभात पाटन विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायमला से मीरापुर मार्ग पर बुधवार रात हुई बारिश के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। पुलिया पार करते समय एक व्यक्ति अपनी बाइक समेत तेज बहाव में बह गया। उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आया। बताया जा रहा है कि ग्राम पोहर निवासी दिनेश गजानन लोहार और बालेगांव निवासी संतोष नामदेव सोलंकी बीती रात बाइक से मीरापुर जा रहे थे। पुलिया पर पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों पैदल ही बाइक को धक्का देकर निकालने का प्रयास कर रहे थे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और संतोष बाइक छोड़कर बाहर आ गया। लेकिन दिनेश ने बाइक नहीं छोड़ी और बाइक समेत तेज बहाव में बह गया। दिनेश के बह जाने की सूचना मासोद थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बाइक तो मिल गई। लेकिन दिनेश नहीं मिला। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जो फिलहाल दिनेश को खोजने का प्रयास कर रही है।
Betul News Today: पानी के तेज़ बहाव में बाइक समेत व्यक्ति बहा एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
Published on:
