Betul News Today: आमला निवासी प्रकाश राठौर की प्रतिभावान पुत्री मुस्कान राठौर ने गेट 2024 में 31.67 मार्क्स प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मुस्कान राठौर की इस उपलब्धी पर राठौर समाज के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। ज्ञात हो कि मुस्कान राठौर की प्रारंभिक परीक्षा आमला में हुई। छोटे से नगर से निकलकर मुस्कान ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज को गौरवांवित किया है। छात्रा मुस्कान का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिजनों का सबसे बड़ा योगदान है जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। मुस्कान को राठौर समाज सहित परिवार जनों ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की है
Betul News Today: आमला की मुस्कान ने उत्तीर्ण की गेट की परीक्षा किया समाज का नाम रोशन…
Published on: