Betul News Today – नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में PIC की बैठक में CMO को हटाने का लिया गया निंदा प्रस्ताव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today / घोड़ाडोंगरी :- नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार को पीआईसी की बैठक आयोजित की गई। पीआईसी की बैठक में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी सीएमओ ऋषिकांत यादव को हटाने जाने का निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसके साथ ही ओमप्रकाश पंवार नगर परिषद कर्मचारी को कार्य से पृथक किये जाने संबंधी आदेश कमांक 698 दिनांक 09.05.2024 को निरस्त कर पूर्वानुसार कार्य पर रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वही कर्मचारी शिवप्रकाश बिंझाडे की कार्यशैली को देखते हुए तत्काल नगर परिषद से हटाया का प्रस्ताव पारित किया गया।

जनहित के कार्यों पर सीएमओ नहीं दे रहे ध्यान, इसलिए लिया गया निंदा प्रस्ताव- नप अध्यक्ष

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके ने बताया कि जनहित के कार्यों पर सीएमओ ऋषिकांत यादव ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए सीएमओ को हटाने जाने के लिए निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
नगर परिषद में राजस्व उप निरीक्षक प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ऋषिकांत यादव नगर परिषद में लगभग एक वर्ष पूर्व से पदस्थ है। जिनकी कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है। जिसमें इनके द्वारा जनहित के कार्यों में रूचि नहीं ली जाती है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अनदेखा कर उसका गलत उपयोग लगातार किया जा रहा है। जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजना सीएम हेल्पलाइन में पात्र हितग्राहियों की शिकायते विलुप्त कर नगर परिषद में पदस्थ आउटसोर्सिंग श्रमिकों, पंचायतकालीन कर्मचारियों एवं नियमित कर्मचारियों द्वारा झुठी शिकायतें लगातार की जा रहीं है। जिसकी हाल ही में जनप्रतिनिधिगण द्वारा सामुहिक रूप से कलेक्टर महोदय बैतूल को शिकायत कर जांच कराये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा जांच दल गठित किया गया।

यह भी पढ़िए : Betul Samachar – हीट स्ट्रोक से कमांडो की हुई मौत, केंदीय राज्य मंत्री उईके ने दी श्रद्धांजलि

जिसमें जांच दल द्वारा जांच की गयी। जिसमें प्रभारी सीएमओ श्री ऋषिकांत यादव राजस्व उप निरीक्षक दोषी पाये गये। इसी प्रकार गलत तरीके से नामांतरण किये जाने की प्रक्रिया की गयी। जिसके फलस्वरूप पार्षदगणों द्वारा इसकी भी शिकायत कलेक्टर महोदय बैतूल से की गयी। जिले के तमाम अखबारों में इसकी खबरे प्रकाशित हुई। जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर, तहसीलदार महोदय शाहपुर, तहसीलदार महोदय घोडाडोंगरी का संयुक्त दल बनाकर जांच करायी गयी। जांच दल द्वारा भी प्रभारी सीएमओ श्री ऋषिकांत यादव राजस्व उपनिरीक्षक घोडाडोंगरी द्वारा भारी अनियमितता किया जाना पाया गया। माननीय पार्षदगणों एवं अखबार में प्रकाशित खबरें सही पायी गयी, प्रभारी सीएमओ दोषी पाये गये।

जांच प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया गया जिसमें कलेक्टर महोदय बैतूल द्वारा तत्काल कार्यवाही कर दोषी पाये जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया। जिसे कलेक्टर महोदय बैतूल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोषी पाये जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया। जिसे आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्तुत किया गया था। इतना होने के बावजूद भी इनकी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं देखा गया। इसलिए प्रभारी सीएमओ श्री ऋषिकांत यादव स.रा. निरी. घोडाडोंगरी की कार्यप्रणाली को लेकर एवं नगर के विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों की छबि आमजन के बीच अत्यंत खराब हो रही है। इन सबकों देखते हुए प्रभारी सीएमओ श्री ऋषिकांत यादव स.रा.निरी. घोडाडोंगरी को हटाये जाने का निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

Leave a Comment